रुद्रप्रयाग, अगस्त 18 -- जनपद में हो रही लगातार बारिश के चलते केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ आने वाले यात्रियों को मुश्किलें उठानी पड़ रही है। हालांकि सोमवार को केदारनाथ की यात्रा सुचारु रही, दोपहर तक 1500 से अधिक यात्री धाम रवाना हुए किंतु मद्महेश्वर की यात्रा पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से बाधित रही। हल्की बारिश के बीच सुबह सोनप्रयाग और गौरीकुंड से 1500 से अधिक यात्रियों को पुलिस ने सुरक्षित केदारनाथ के लिए रवाना किया। हालांकि सुबह बारिश के चलते 10 बजे बाद यात्री धाम भेजे गए। हर दिन बड़ी संख्या में यात्री सोनप्रयाग पहुंच रहे हैं। इधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर की यात्रा सोमवार को प्रभावित रही। बनतोली और गौंडार के बीच पैदल रास्ता ध्वस्त होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा के चलते आवाजाही नहीं कराई गई। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां एसडीआ...