बेगुसराय, अगस्त 26 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के मुख्य बाजारों में से एक कुरहा बाजार में दूर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। एनएच 31 के किनारे व प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित कुरहा बाजार में विगत करीब सौ साल से हर वर्ष दूर्गा पूजा के अवसर पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। कुरहा बाजार आसपास एक दर्जन से अधिक गांवों का मुख्य बाजार है। इसलिए यहां भीड़ भी काफी होती है। साथ ही पौराणिक प्रसिद्धि व मान्यताओं के कारण भी आसपास के लोग मां दूर्गा का दर्शन व पूजन के लिए आते हैं। मेला समिति द्वारा भी मेले को बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है। मेला को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए यहां हर साल पंडाल व तोरण द्वार बनाये जाते हैं। यह क्षेत्र के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है। हर साल अलग-अलग तरीके व नक्काशी से अलग पंडाल का निर्माण किया जा...