देहरादून, जून 17 -- अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड ने मंगलवार पंचायती मंदिर घंटाघर में 2013 की केदारनाथ आपदा में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मशांति के लिए दीप जलाए। अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से 2013 में त्रासदी केदारनाथ में हुई, उससे आज हमारे रोंगटे खड़े होते हैं, इस त्रासदी से पूरे हिंदुस्तान में मातम सा अच्छा गया था और आज उन आत्माओं शांति के लिए महासभा उत्तराखंड दीप जलाएं हैं। कहा कि चार धाम की यात्रा में हेली यात्राओं में जिस प्रकार से दुर्घटनाएं हो रही है, वह भी चिंताजनक है। संरक्षक लालचंद शर्मा ने कहा कि केदारनाथ में बहुत सारे अधूरे कार्य पड़े हुए हैं, सरकार को चाहिए कि वह अधूरे कार्य पूरा करें। इस मौके पर उमाशंकर शर्मा, शशि कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, पंडित शशि बल्लभ शास्त्री, गुरु चरन कौशल, पंडित रामस्वर...