वार्ता, जून 17 -- हिन्दुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल में से एक और ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए इन दिनों भक्तों में खासा उत्साह और उमंग है। इसी उमंग और उत्साह के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश से एक महिला श्रद्धालु आई हुई थी, लेकिन वापस लौटते समय हालात सामान्य नहीं रहे और महिला श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई। इस दुखद मौत से हर कोई हैरान था। महिला की पहचान सुमित्रा बाई (45) पत्नी रंगलाल निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। वह बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वापस लौट रही थी, तभी उसके साथ गौरीकुण्ड के पास अचानक हादसा हुआ। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात 10:27 बजे सेक्टर अधिकारी, गौरीकुंड द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला यात्री की गौरीकुंड गेट के पास...