देहरादून, मई 8 -- जोड़-- टिहरी बांध की सुरक्षा भी बढ़ाई प्रदेश की प्रमुख बांध परियोजना टिहरी बांध की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। टीएचडीसी के टिहरी काम्पलेक्स के ईडी एलपी जोशी ने बताया कि आपरेशन सिंदूर को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश् पर सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसफ के जवानों की संख्या बढ़ाते हुए पूरे टिहरी बांध क्षेत्र में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से टिहरी बांध वैसे तो पूरी तरह से सुरक्षित है। यहां पर पर्याप्त सुरक्षा जवान भी तैनात है। डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि सीएम के निर्देशों के अनुरूप सतर्कता बढ़ाई गई है। प्रशासन के सभी नुमाईंदों को सतर्क रहने को निर्देशित किया गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...