रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 7 -- केदारनाथ धाम सहित हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई। सुबह से हो रही बर्फबारी दिनभर रुक-रुककर होती रही, जिससे मौसम ठंडा हो गया है। केदारनाथ में अक्तूबर में ही नवंबर जैसा मौसम दिखाई दिया। हालांकि अभी भी कपाट बंद होने में 13 दिन शेष बचे हैं। मंगलवार को भी केदारनाथ धाम से लगी पहाड़ियों में जोरदार बर्फबारी होती रही। मंदिर परिसर सहित सम्पूर्ण केदारपुरी में रुक-रुककर बर्फबारी हुई। हालांकि अभी मंदिर परिसर और आस-पास के इलाकों में बर्फ जम नहीं रही है किंतु पहाड़ियों में बर्फ की सफेद चादर दिखने लगी है। केदारनाथ की भैरव पहाड़ी से लेकर मेरु-सुमेरु पर्वत और मंदाकिनी नदी से लगी पहाड़ियों के ऊपर 3 इंच से अधिक बर्फ जमा हो गई है। केदारनाथ में मंगलवार को भी बारिश और बर्फबारी होती रही जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया...