बिजनौर, सितम्बर 20 -- धामपुर। लाला केदारनाथ बालिका विद्या मंदिर की टीम प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रहलाद स्वरूप सरस्वती मंदिर जहांगीराबाद में प्रतिभाग किया। वहां पर छात्राओं ने चक्का फेंक, त्रिकूद, लम्बी कूद हेमर थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी सफलता का डंका बजाया। कोच पूर्णिया शर्मा के निर्देशन में सफल होकर आई टीम के आने पर विद्यालय की अध्यक्षा शोभा अग्रवाल व रश्मि गोयल के विजयी टीम का तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्या आभावती अलका रानी ने सभी छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध सीमति के संरक्षक राकेश चन्द्र अग्रवाल, राजीव गोयल, संजय अग्रवाल रहे। सफल टीम में वर्णिका, अविका, वंशिका, कनिका उर्वशी इत्यादि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...