हल्द्वानी। प्रमोद डालाकोटी, जून 16 -- उत्तराखंड के स्कूलों में अब छात्र न केवल किताबी ज्ञान हासिल करेंगे, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और प्रबंधन भी सीखेंगे। शिक्षा विभाग ने पहली बार 9वीं और 10वीं क्लास के लिए आपदा प्रबंधन की बुक तैयार की है। यह किताब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लागू हो गई है। इस किताब के जरिये छात्रों को केदारनाथ और मालपा जैसी आपदाओं में बचने के उपाय बताए जाएंगे। साथ ही, सिलक्यारा सुरंग हादसे में रैट माइनर्स की जांबाजी से भी छात्र रूबरू होंगे। प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित उत्तराखंड में यह पहल नई पीढ़ी के लिए उनके जीवन में भी मददगार साबित होगी। किताब में भूकंप, बाढ़, भूस्खलन जैसी आपदाओं से बचाव के तरीके, आपातकालीन राहत कार्यों की जानकारी दी गई है। इसके अलावा यह किताब छात्रों में जागरूकता बढ़ाने और साहस का भाव पैदा करने...