रुद्रप्रयाग, अगस्त 6 -- रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश और मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए केदारनाथ यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई। अधिकारियों का कहना है कि धाम जाने के लिए पैदल मार्ग खतरनाक हो गया है। वहीं मदमहेश्वर घाटी में अत्यधिक बारिश हुई है। इस वजह से मदमहेश्वर धाम की यात्रा को भी 2 दिन तक स्थगित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पैदल मार्ग के कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। यही नहीं मौसम खराब होने से पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने की आशंका भी बनी हुई है। इस वजह से पैदल आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 7 और 8 अगस्त को केदारनाथ और मध्यमहेश्वर धाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। वहीं मौसम की ओर से भी अगले 24 घंटे के लिए देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल...