देहरादून, जून 22 -- लगातार हो रही बारिश और मानसून के आते ही केदारघाटी से सभी हेली कंपनियां लौट गई है। शनिवार को सभी हेलीकॉप्टर वापस चले गए हैं जबकि हेली दफ्तर भी बंद हो गए। बीते 15 जून को आर्यन हेली क्रैश होने के बाद से केदारघाटी में हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पा रहे थे जबकि इस दौरान यात्रियों के करीब 6 हजार टिकट कैंसिल हुए। जानिए दूसरे चरण की हेली सेवाएं कब शुरू होंगी... माना जा रहा था कि हेली कंपनियां 22 को लौटेंगी किंतु लगातार खराब मौसम को देखते हुए सभी हेली कंपनियां शनिवार को ही वापस लौट गई हैं। हेलीकॉप्टर कंपनियों के दफ्तरों पर ताले लग गए हैं जबकि हेलीपैड सूनसान हो गए हैं। यहां न यात्री है और ना ही हेलीकॉप्टर की आवाज सुनाई दे रही है। हालांकि इस साल हेली दुर्घटनाओं के बाद हेलीकॉप्टरों को एक कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें- योग नीत...