रुद्रप्रयाग, फरवरी 25 -- केदारघाटी में आगामी तीर्थयात्रा को देखते हुए बेहतर पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए जिला अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशों पर 28 फरवरी को बैठक आयोजित की जाएगी। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली बैठक गढ़वाल मंडल विकास भवन रामपुर में होगी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अनीश पिल्लई ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर इस महत्वूपर्ण बैठक को आयोजित किया गया है। बैठक में विशेष रूप से यात्रा मार्ग पर पेयजल आपूर्ति की स्थिति का आंकलन, संभावित जल संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं, पेयजल स्रोतों की सफाई और मरम्मत,अतिरिक्त टैंकरों और ट्यूबवेल की व्यवस्था, आपातकालीन स्थितियों के त्वरित समाधान की रूपरेखा पर चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...