उत्तरकाशी, फरवरी 13 -- मोरी के केदारकांठा ट्रैक पर जा रहे एक ट्रेकर की बुधवार को मौत हो गई। ट्रेकर बेस कैंप तक पहुंच गया था, जिसकी अचानक तबीयत खराब होने लगी। जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी 26 वर्षीय अनिकेत राजेश गुप्ता पुत्र राजेश मुरली गुप्ता को स्थानीय ट्रेकर गाइडों ने सांकरी पहुंचाया। सांकरी से निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया। डॉक्टरों ने ट्रेकर को मृत घोषित किया। मोरी पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नौगांव स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। मोरी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक ट्रेकर के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रेकर के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...