रुद्रप्रयाग, जुलाई 27 -- केदारनाथ धाम की यात्रा रविवार को सुचारु हो गई। हालांकि गौरीकुंड में, जहां मार्ग बाधित था वहां पुलिस ने सुरक्षा के बीच यात्रियों को रास्ता पार कराया। मार्ग खोलने का काम भी जारी है और यात्रा भी सुचारु कर दी गई है। रविवार सांय तक पुलिस ने 5 हजार यात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ रवाना किया। गौरीकुंड में बोल्डर मलबा आने से बंद हुए केदारनाथ पैदल मार्ग को खोलने के प्रयास लगातार जारी है। मार्ग में आए बड़े-बड़े बोल्डर को तोड़ने का काम किया जा रहा है। जबकि विभिन्न पड़ावों पर रुके यात्रियों को रविवार सुबह पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच केदारनाथ के लिए रवाना किया। गौरीकुंड में पुलिस के जवान मौजूद रहकर यात्रियों को हाथ पकड़कर रास्ता पार कराते रहे। हालांकि इस बीच मौसम भी बेहतर था। इसलिए देर सांय तक पुलिस ने करीब 5 हजार यात्र...