रांची, जुलाई 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। रामगढ़ के केदल में कोल वाशरी निर्माण पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने सोमवार को राज्य सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कई बिंदुओं पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी। सुनवाई के दौरान झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के सदस्य सचिव की ओर से स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश की गयी। रिपोर्ट देखने के बाद अदालत ने विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश सरकार और बोर्ड को दिया। इस संबंध में प्रार्थी खुशी लाल महतो ने जनहित याचिका दायर की है। प्रार्थी के अधिवक्ता राजेंद्र कृष्ण ने अदालत...