रांची, मई 13 -- खूंटी, संवाददाता। कर्रा प्रखंड अंतर्गत छाता पंचायत के केदली जराटोली गांव में ग्रामीण वर्षों से जान जोखिम में डालकर लकड़ी की पुल से आना-जाना कर रहे हैं। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब तेज पानी की धार में लकड़ी का बना अस्थायी पुल बह जाता है। ऐसे में ग्रामीणों, खासकर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार बच्चों को खटिया पर लिटाकर नाले के पार ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को हिन्दुस्तान अखबार में 12 मई को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद मंगलवार को खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा प्रशासनिक अधिकारियों संग केदली जराटोली पहुंचे और पुलिया निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बरसात में ग्रामीणों को भारी दिक्कतें होती हैं, इसलिए स्थायी पुलिया निर्माण की आवश्...