चतरा, अप्रैल 14 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि । हंटरगंज के केदली कला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में रविवार को हर्षोल्लास के साथ वैशाखी पर्व मनाया गया। तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ किया गया। निशान साहिब का चोला बदला गया। इसी दौरान कथा, शबद कीर्तन और व्याख्यान का आयोजन किया गया। गुरु के अटूट लंगर के साथ समारोह का समापन किया गया। गुरुपर्व के दौरान संगत को कथावाचकों ने सिखों के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने तीन दिनों तक सुबह-शाम के दीवान में वैशाखी पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि सन् 1699 के 13 अप्रैल के दिन हीं सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने पंजाब के आनंदपुर साहिब में पंज प्यारों को अमृतपान करवा कर खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसके बाद सिख धर्म मानने वालों के लिए एक अलग पहचान बनाई थी। तब से खा...