चतरा, मई 31 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड के केदली गांव के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में शुक्रवार को सिख धर्म के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का शहीदी गुरुपर्व श्रद्धापूर्वक एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर सिख समुदाय के बच्चों के द्वारा वैराग्यमयी शबद गुरुवाणी का गायन और वक्ताओं के द्वारा गुरु जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान शहीद श्री अर्जन देव जी महाराज के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान लोगो से किया गया। शहीदी पर्व के दौरान बताया गया कि पंजाब के तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब में 15 अप्रैल सन् 1563 ई० को जन्मे श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज को मुग़ल बादशाह जहांगीर के आदेश पर 30 मई सन् 1606 ई० को लाहौर में उनकी हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष की सिख समुदाय के लोगों द्वारा गुरु...