रामगढ़, जुलाई 21 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला नगर से रविवार को केदला कांवरिया बम का एक जत्था बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हुआ। बाबा नगरी रवाना होने से पूर्व शिवभक्तों ने गेरुआ वस्त्र धारण कर नगर के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और देवताओं का दर्शन किए। लोगों ने कहा कि सुल्तानगंज से गंगा का पवित्र जल लेकर देवघर व बासुकीनाथ का दर्शन पूजन करेंगे और बाबा से क्षेत्र सहित देशवासियों की सुख शांति व समृद्धि की कामना करेंगे। बाबा नगरी जानेवालों में बबलू कुमार, शशि झा, सुभाष कुमार, आशीष महतो, अशोक महतो, प्रेम करमाली, रवि करमाली, चीकू सिंह, उमेश महतो, लाल करमाली, रवि तुरी, दीपक कुमार, सौरव कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...