रामगढ़, जून 21 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की केदला वाशरी पीओ पीके सिंह को ई-7 से ई-8 में प्रमोशन होने पर शुक्रवार को वाशरी कर्मियों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। कोल इंडिया ने पांच जून को अपने सभी अनुसंगी कंपनियों के ईएंडएम में ई-7 पद पर कार्यरत अधिकारियों को प्रमोशन के लिए इंटरव्यू रखा था। जिसमें कोल इंडिया के ई-7 पद पर कार्यरत 67 लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें सीसीएल से 16 लोग शामिल थे। दो दिन पूर्व कोल इंडिया ने इंटरव्यू के आधार पर प्रमोशन का लेटर निकाला। इंटरव्यू में 67 में से मात्र 27 लोग ही पास कर पाए। वहीं सीसीएल से शामिल 16 लोगों में मात्र पांच लोगों को ही सफलता मिला। इस इंटरव्यू को कोल इंडिया के चेयरमैन, डीटी कोल इंडिया, सीएमडी एमसीएल, सीएमडी सीएमपीडीआईएल ने लिया था। इस सफलता के बावत पीओ पीके सिंह ने क...