रामगढ़, नवम्बर 11 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के बसंतपुर पचंडा गांव के पास सीसीएल की दो प्रोजेक्ट केदला वाशरी और कोतरे बसंतपुर पचमो प्रोजेक्ट में चलने वाले वाहनों के कारण केदला वाशरी चेकपोस्ट के पास अक्सर जाम की स्थिती बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि केदला वाशरी 42 साल से और दूसरा केबीपी पिछले पांच साल से चल रहा है। लेकिन यहां के ग्रामीणों को आज भी कई समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। प्रबंधन की ओर से ना ही सुचारु रुप से बिजली, ना गांव में पानी की व्यवस्था, ना रोड, ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ना एम्बुलेंस, ना ही बच्चों के लिए नियमित स्कूल बस और ना ही ग्रामीणों के लिए कोई वैकल्पिक रोड की व्यवस्था की गई है। वाशरी चेक पोस्ट के पास लगने वाले जाम से ग्रामीणों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में सुरेंद्र कुमार महतो ने ...