रामगढ़, नवम्बर 19 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। केदला क्षेत्र में 21 से लेकर 26 नवंबर के बीच प्रत्येक पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 21 नवंबर को बसंतपुर पंचायत सचिवालय, 22 नवंबर को इचाकडीह पंचायत सचिवालय, 24 नवंबर को लइयो उतरी और दक्षिणी पंचायत सचिवालय, 25 नवंबर को केदला मध्य और केदला दक्षिणी पंचायत सचिवालय और 26 नवंबर को केदला उतरी पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पंचायत के ग्रामीण वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आधारा सुधार, आय प्रमाण पत्र, मईया योजना सहित अन्य समस्याओं को लेकर यहां आवेदन दे सकते हैं। कई आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निदान भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...