रामगढ़, जुलाई 16 -- केदला, निज प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक क्रातिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के बैनर तले 20 जुलाई को केदला बस्ती फुटबॉल मैदान में रैयत विस्थापित महासभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो सहित अन्य नेता लोग संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के मांडू विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिहारी महतो जगह जगह बैठक कर लोगों से भारी संख्या में जयराम महतो के कार्यक्रम में आकर उनकी बातों को सुनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं बुधवार को केदला बस्ती फुटबॉल मैदान में मंच बनाने का कार्य शुरु हो चुका है। जिसका जायजा लेने के लिए बारुघूटू उत्तरी पंचायत अध्यक्ष नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष धनेश्वर गंझु, सह सचिव दिनेश गंझु, मिडिया प्रभारी रवि कुमार, बसंतपुर पंचायत उपाध्यक्...