रामगढ़, अगस्त 9 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला के झारखंड 15 नंबर सामुदायिक विवाह भवन में शनिवार को सिसटा (कोल इंडिया एससी एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन) झारखंड उत्खनन परियोजना शाखा ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया। इस अवसर पर दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन को उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष किशोर कुमार रजवार और संचालन शाखा सचिव महेश मरांडी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इचाकडीह पंचायत के मुखिया रमेश राम ने शिबू सोरेन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने आदिवासी, मूलवासी, दलित, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक जो समाज के निचले पायदान पर हैं। उनके अधिकार के लिए अपनी पूरी जवानी संघर्ष में बिता दिए। आजादी के बाद अपने हक और अधिकार से जो वंचित थे। जिनका जमीन साहूकारों द्वारा हड़पा जा रहा था। उन सभी को अपने अध...