रामगढ़, जून 3 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला नगर स्थित सागर टेलर दुकान में सोमवार की अल सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। इस घटना में लगभग चार लाख रुपए का समान जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में दुकान के संचालक गन्नु करमाली ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह रविवार की रात मैं अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। सोमवार की सुबह लगभग चार बजे जब दुकान खोलने आया तो दुकान के अंदर आग लगा हुआ पाया। आस पड़ोस वालों को आवाज दिया तब सभी लोगों ने आग को बुझाने में सहयोग किया। लेकिन जब तक आग बुझता तब तक दुकान में रखा तीन हजार रुपए नगद, होंडा एसपी बाइक एक, हिरो प्लिजर स्कूटी एक, सर्ट 10, पैंट 10, कपड़ा 8, साड़ी 4, सिलाई मशीन 2, आइरन 2, प्लास्टीक कुर्षी 2, प्लास्टीक टेबल 2, टेबल फैन एक, लकड़ी का रैक 2, लकड़ी का काउंटर एक जिसकी अनु...