रामगढ़, अगस्त 9 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला नगर में सब्जी विक्रेता जितेंद्र कुमार की पत्नी पुष्पा देवी (32 वर्ष) ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में जितेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को मैं और मेरा छोटा भाई दोनो सप्ताहिक बाजार बसंतपुर में दुकान लगाने गए हुए थे। वहीं मेरे पापा केदला नगर सब्जी दुकान में थे। मेरी पत्नी छोटी बेटी के साथ घर में अकेली थी। मैं जब बाजार से केदला नगर आया तो मैने अपनी पत्नी से कहा कि पापा दुकान पर अकेले हैं। दुकान को बंद कर के आते हैं। जब दुकान बंद कर घर आया तो पत्नी को पंखा के सहारे साड़ी से फांसी लगाकर लटका हुआ पाया। वहीं पास में उसका मोबाइल फोन के फेसबुक मैसेंजर में विडियो चालू था। पास में ही एक कागज पड़ा हुआ था। जिसमें लिखा हुआ था कि एक कॉल से मैं परेशान ...