रामगढ़, अप्रैल 14 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। केदला चौक कलाली मोड़ में आगामी 05 मई से 09 मई तक होने वाले पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि पूजन और ध्वजारोहण अनुष्ठान किया गया। मौके पर यज्ञाचार्य राकेश कुमार पांडेय, आचार्य गोपाल पांडेय, उपाचार्य अभिषेक पांडेय, सत्यम पांडेय, अंश शास्त्री, अभिजीत कुमार पांडेय, शशी पांडेय, सुदर्शन मिश्रा, बिरेंद्र पांडेय ने यज्ञ को लेकर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद खीरु महतो, यजमान सतिश सिंह, बिगु चौहान, संजय केशरी, दुर्गा चौहान, महेंद्र चौहान, राजु चौहान, बब्लु प्रसाद सपत्निक के साथ मंत्रोचारण के बीच भूमि पूजन और ध्वजारोहण अनुष्ठान कराया। मौके पर यज्ञ को लेकर नगर भ्रमण कराया गया। मौके पर मुख्य अतिथि...