रामगढ़, मई 20 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला कोयलांचल और इसके आस पास के क्षेत्रों में मंगलवार की शाम हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। वैसे तो मौसम में बदलाव की वजह से पिछले कई दिनों से तेज धूप दस बजे से ही लोगों को मिल रही थी। दोपहर एक बजे से लेकर शाम चार बजे तक सड़कों पर सनाटा पसरा रहता था। वहीं मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक गर्मी से लोग बेहाल थे। लेकिन उसके बाद अचानक आसमान में बादलों ने डेरा जमाना शुरु किया। थोड़ी देर में ठंडी हवा चलने लगी। उसके बाद अचानक झमाझम बारिश शुरु हो गई। बारिश से केदला कोयलांचल का मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया। मंगलवार को क्षेत्र में दोपहर एक बजे जो तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस के आस पास था। वह शाम छह बजे गिर कर 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बहरहाल इस बारिश से क्षेत्र के लोगों को गर्मी से पूरी तरह राहत म...