रामगढ़, अगस्त 1 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत इचाकडीह गांव निवासी अजय रजवार पिता बंधन रजवार के बंद घर से गुरुवार की रात चोर ने ताला तोड़कर घर में रखे बर्तन सहित आभूषण की चोरी कर चंपत हो गए। पुलिस को दिए आवेदन में भुक्तभोगी अजय ने कहा है कि 31 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने मेरे घर का ताला तोड़कर अंदर घूसे और मेरे घर में रखे बक्सा और आलमीरा में रखे आभूषण एवं बर्तन की चोरी कर चलते बने। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह मुझे तब हुई जब अपने नए घर में गए तो देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ है। घर के अंदर जाने पर देखा की सारा समान घर में बिखरा पड़ा हुआ है। भुक्तभोगी ने पुलिस को आवेदन देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ घटना स्थल का निरीक्...