रामगढ़, सितम्बर 14 -- निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के केदला उत्खनन परियोजना अंतर्गत जोंडरागोड़ा, सीएचपी के जिराबाद धौड़ा और महुआ धौड़ा के आस पास धड़ल्ले से जेजे (जंगल झाड़ी) जमीन का खरीद बिक्री जारी है। वहीं इन क्षेत्रों में लगातार अवैध घर, मकान, दुकान का निर्माण जारी है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चार दशक पूर्व सीसीएल के अधिग्रहीत जमीन पर इन दिनों कुछ लोग अवैध रुप से जमीन कब्जा करने का कार्य कर रहे हैं। प्रबंधन की माने तो सीसीएल ने लगभग 45 वर्ष पूर्व इन क्षेत्रों में जेजे जमीन जिसका प्लॉट नंबर 371 और खाता नंबर 01 रकबा 262 एकड़ और प्लॉट नंबर 75 और खाता नंबर 01 रकबा 56.20 एकड़ अधिग्रहण किया था। लेकिन इस जमीन को लेने के लिए सीसीएल आज तक राज्य सरकार को आवेदन नहीं दिया है। इस जमीन का स्टेज वन और स्टेज टू भी नहीं हुआ है। यह...