रामगढ़, अगस्त 30 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की केदला भूगर्भ परियोजना में शनिवार को दर्जनों कामगारों ने दूसरे संगठनों को छोड़कर श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनिनयन का सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रभात कुमार, मदन प्रताप सिंह, हैदर हुसैन, बंशी महतो, शिवम कुमार साव, संतोष कुमार, सीताराम महतो, गौतम कुमार, कुदुस अंसारी, राजेश कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। सभी सदस्यों को आरसीएमयू के सीसीएल रीजनल सचिव कुमार महेश सिंह ने संगठन में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस उम्मिद और भरोसा के साथ आप आरसीएमयू से जुड़े हैं उसमें कहीं भी आपको निराश नहीं होना पड़ेगा। आपके बीच मैं आपका बड़ा भाई बनकर आपके काम को पूरा करुंगा। अब आप सिर्फ हमारे संगठन के सदस्य नहीं हमारे परिवार के अंग है। आपका सब सुख और दुख में आपके साथ कंधा से...