रामगढ़, जनवरी 27 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर केदला कोयलांचल के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से झंडोतोलन किया गया। मौके पर झारखंड उत्खनन परियोजना में पीओ एलके रॉय ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर परियोजना में सालों भर सुरक्षित रहकर बेहतर कार्य करने वाले मजदूरों को उपहार देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में जिवाधन कुमार सिंह, जागो महतो, धनु महतो, महाबिर मुर्मू, चंद्र बाली, सुहागा देवी, मुखलाल राम, ईश्वर नोनिया, पितांबर पांडेय सहित अन्य लोग शामिल हैं। वहीं केदला उत्खनन परियोजना कार्यालय में पीओ एसके त्रिवेदी, पब्लिक उच्च विद्यालय केदला नगर में विद्यालय सचिव सह जदयू के प्रदेश महासचिव राजू महतो, परेज परियोजना कार्यालय में पीओ एनके दुबे, केदला बसंतपुर वाशरी में पीओ पीके सिंह, आदर्श उच्च विद्या...