रामगढ़, दिसम्बर 10 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला क्षेत्र में मंगलवार की रात लगभग 15-16 कि संख्या में आए गजराज ने घर को तोड़ कर वहां रखे धान को खा गया। भुक्तभोगी गोसी निवासी किसान मिथलेश कुमार महतो ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग दो बजे के आस पास हाथियों के झुंड ने केदला नगर फोरमैन कॉलोनी में प्रवेश किया। प्रवेश करते ही मिथलेश के बाहरी घर के दीवार को तोड़कर उसमें रखे लगभग एक क्विंटल धान को खा गया। वहीं हाथियों के चिघाड़ने से कॉलोनी के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहा। वहीं हाथियों के डर से केदला नगर कॉलोनी के लोग सुबह तक दहशत में रहे। वहीं हाथियों का झुंड बुधवार की सुबह परसाबेड़ा के आस पास देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...