रामगढ़, अगस्त 25 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला भूगर्भ परियोजना वर्कशॉप के पास सोमवार को पूजा को लेकर परियोजना कर्मियों ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता छत्रु महतो और संचालन प्रभात कुमार ने किया। बैठक में सीसीएलकर्मी, सुपरवाइजर और युनियन प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पूजा के लिए अलग अलग राशि निर्धारित किया जाए। जिसमें तय किया गया कि विश्वकर्मा पूजा के लिए 350, काली पूजा 350, दुर्गापूजा इचाकडीह 450, दुर्गापूजा केदला चौक 200, शिव मंदिर और काली मंदिर पंडित दक्षिणा 250 रुपए, महाशिवरात्री 2026 के लिए 150, अंबेदकर जयंती के लिए 100 रुपए। कुल सभी पूजा के लिए 1850 रुपए चंदा के रुपए में देने पर सहमती बनी। वहीं बैठक में यह तय किया गया निर्धारित राशि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी तनख्वाह से काटकर पूजा स...