रामगढ़, मई 22 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के केदला उत्खनन परियोजना कार्यालय में बुधवार को केदला विस्थापित रैयत प्रभावित ग्रामीण के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य सुनिता देवी ने कहा कि परियोजना क्षेत्र में रहने वाले यहां के ग्रामीण रैयत विस्थापित प्रभावित कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। गांव के पास केओसीपी माइंस चलाया जा रहा है। वहां होने वाले ब्लास्टिंग से घरों में दरारें आनी शुरु हो गई है। वहीं जिस तरह खदानों से धूल उड़ रहा हैं उससे लोगों को कई बीमारियों का सामना के साथ ही फसलों का भी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने 28 अप्रैल को सीसीएल के पीओ से लेकर जीएम तक अपनी मांग पत्र दिया था। लेकिन प्रबंधन ने हमारी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं किया...