रामगढ़, जून 23 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला नगर वासियों को इस बरसात में भी 10-12 दिन पर मात्र एक घंटा सीसीएल प्रबंधन की ओर से पानी दिया जा रहा है। जिसके कारण नगर के बीस नंबर कॉलोनी, 14 नंबर कॉलोनी, फोरमैन कॉलोनी, होस्पिटल कॉलोनी, नया कॉलोनी, संतोषी चौक, खटाल सहित अन्य हजारों घरों में पानी के लिए त्राहीमाम मचा हुआ है। कॉलोनी के नंदु कुमार, संजय रजक, अजय कुमार, मन्नु कुमार, तपेश उपाध्याय, राज कुमार, लक्ष्मण कुमार, शालिनी देवी, बेबी देवी, गुड़िया देवी, राधा देवी, कृष्णा यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि क्या गर्मी क्या बरसात यहां रहने वाले लोग पानी के लिए तड़पते रहते हैं। हालात यह है कि 10-12 दिनों पर कॉलोनी और उसके आस-पास गुजर बसर करने वाले लोगों को पानी दिया जा रहा है। कई लोग बोतल का पानी खरीद कर किसी तरह घर का काम कर रहे हैं। बताते चलें ...