रामगढ़, अगस्त 18 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला नगर और इसके आस - पास के क्षेत्र में रहने वाले लगभग दस हजार आबादी को जल्द ही पानी की समस्या से निजात मिलेगा। शनिवार को सीसीएल जीएम वेल्फेयर ने केदला उत्खनन परियोजना के केदला नगर पानी टंकी का निरीक्षण करने के बाद नए मोटर के लिए एस्टीमेट बनाने का आदेश दिया है। आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान में रामगढ़ संस्करण के अंतर्गत 25 जुलाई को केदला नगर वासियों के बीच होने वाली पानी की समस्याओं से संबंधित समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद कई श्रमिक संगठनों ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। इसकी चर्चा सीसीएल मुख्यालय तक जा पहुंची। सीसीएल डीटी और सीएमडी ने मुख्यालय जीएम वेल्फेयर को एक टीम के साथ जांच करने के लिए केदला नगर भेजा। टीम ने केदला नगर पानी टंकी में आकर यहां काम करने वाले कामगारों के साथ ...