रामगढ़, अगस्त 31 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत केदला दक्षिणी पंचायत के झरना बस्ती में स्थित राजेश तिर्की के जन वितरण प्रणाली दुकान में रविवार को सोना सोबरन योजना के तहत लाभूकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया गया। धोती-साड़ी का वितरण लगभग 60 लाभुकों के बीच किया गया। मौके पर पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने कहा कि भाई बहन के प्रेम का झारखंडी त्योहार कर्मा आने वाला है। ऐसे समय में सरकार की ओर से यह धोती-साड़ी का वितरण आप लोगों के बीच किया जा रहा है। वहीं मौके पर मांडू बीस सूत्री अध्यक्ष नरेश हांसदा ने कहा कि प्रदेश का हेमंत सरकार ने गरीब ग्रामीणों के लिए सोना सोबरन योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत आपलोगों के बीच पूर्व में भी धोती-साड़ी का वितरण किया गया था। इस वर्ष भी कर्मा पूजा को देखते हुए आपलोगों के बीच इसका वितरण किया जा र...