रामगढ़, जुलाई 29 -- केदला, निज प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी केदला कलाली मोड़ में दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता गोविंद चौहान ने किया। मौके पर वर्ष 2024 के पूजा में आय व्यय का ब्योरा पर चर्चा किया गया। वहीं बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक बलभद्र दास, उप संरक्षक मानिकलाल साह, हेमलाल महतो, अध्यक्ष मुन्ना चौहान, उपाध्यक्ष मेघनाथ महतो और प्रभु केशरी, सचिव गोविंद नोनिया, सह सचिव संजय प्रसाद केशरी और विजय पांडेय, कोषाध्यक्ष बिगु नोनिया, सह कोषाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह को बनाया गया है। वहीं कार्यकारिणी में बिरेंद्र कुमार, सुदलू घासी, अर्जुन ठाकुर, सुनिल चौहान, महेंद्र चौहान, संजय चौहान, भुनेश्वर महतो, बब्लू साह, श्रवण चौ...