मुजफ्फर नगर, जून 15 -- ग्राम कैथोड़ा में देर रात पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ किए जाने का विरोध करने पर आरोपियो ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए पथराव कर दिया। जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित ने देर रात थाने पहंुचकर तहरीर दी है। मीरापुर थानाक्षेत्र के ग्राम कैथोड़ा निवासी मीरहसन पुत्र सुलेमान ने दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस के दो युवक उसकी पुत्री के साथ छेडछाड़ करते हैं तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। आरोप है कि शनिवार की रात आरोपियो ने उसकी पुत्री के साथ फिर से छेड़छाड़ कर दी। जब उसकी पुत्री ने विरोध किया तो आरोपियो ने घर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद पीड़ित ने उनके घर जाकर छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपियो ने उसके घर पर पथराव कर दिया। पथराव में पीड़ित का भाई नूरहसन, कासिफ व चार वर्षीय समद घायल हो गया। रात में ही पीड़ि...