नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- Shukra ka magha nakshatra mein gochar: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को एक शुभ ग्रह माना गया है। शुक्र धन-संपदा, वैभव व ऐश्वर्य आदि के कारक माने गए हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, शुक्र एक निश्चित समय में अपने नक्षत्र में परिवर्तन करके सभी 12 राशियों को प्रभावित करते हैं। 15 सितंबर को शुक्र मघा नक्षत्र में गोचर करेंगे। मघा नक्षत्र के स्वामी छाया ग्रह केतु हैं। शुक्र का केतु के मघा नक्षत्र में आना कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ व लाभकारी रहने वाला है। जानें शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को मिलेगा लाभ। 1. मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल रहने वाला है। इस समय आपकी धन की स्थिति में सुधार हो सकता है। इनकम के नए स्रोत बनेंगे, जिससे आर्थिक स्थिरता मिल सकती है। भौतिक सुखों में वृद्धि हो स...