नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- शुक्र इस महीने 20 तारीख को नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं। दरअसल शुक्र दिसंबर में दो बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। पहला परिवर्तन 20 दिसंबर को और दूसरा 30 दिसंबर को होगा। इस प्रकार शुक्र पहले केतु के मूव नक्षत्र में जाएंगे, इसके बाद 30 दिसंबर को शुक्र पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जाएंगे। इस प्रकार दोनों नक्षत्र परिवर्तन का कई राशियों पर प्रभाव होगा। इसके कारण कई राशियों को कुछ क्षेत्रों से अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है। आइए जानें शुक्र के नक्षत्र का मूल नक्षत्र यानी केतु के नक्षत्र में जाने का प्रभाव और मूल नक्षत्र से जुड़ी बातें क्या है मूल नक्षत्र जैसा कि आपको पता है कि केतु एक मायावी और छाया ग्रह है। इस मूल नक्षत्र का स्वामी ग्रह केतु है तो वहीं राशि स्वामी गुरु है, इसलिए इस नक्षत्र में अगर कोई बालक जन्म लेता है, तो उ...