सिमडेगा, नवम्बर 20 -- बानो, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु मंदिर केतुंगाधाम विद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस सह अविभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा के अदम्य साहस नेतृत्व और स्वतंत्रता संग्राम में अतुल्य योगदान को विद्यालय परिवार ने श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया। विधालय के प्रधानाध्यापक सुकरा केरकेट्टा और शिक्षक बंधनु केरकेट्टा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक प्रतीकों के साथ भव्य जन जातीय गौरव दिवस जागरूकता पद यात्रा नकाली गई। जो केतुंगाधाम मंदिर परिसर से छोटकेतुंगा तक गई। जहां से वापस विद्यालय प्रांगण वापस पहुंची। इस दौरान धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे, वीर सिद्धू कान्हू,अमर शहीद निलांबर-पितांबर,तिलका मांझी अमर रहे,भारत माता ...