सिमडेगा, जुलाई 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सावन का महीना शुरु हो गया है। सावन माह शुरु होते ही कांवरियों का जत्था शिव मंदिर की ओर बढ़ने लगे हैं। वहीं कई जत्था बाबा नगरी देवघर में जलाभिषेक करने के लिए सिमडेगा से रवाना हो चुके हैं। इधर जिले के शिवालयों में भी शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। कई लोग सोमवार आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं जिले के शिवालय भी श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर सज चुके हैं। हालांकि कई शिवालयों में व्यवस्थाओं की कमी है। इस कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। खास कर बानो प्रसिद्ध केतुंगाधाम और खूंटी के अंगराबाड़ी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं में निराशा साफ झलक रही है। कई श्रद्धालु इस बार इन दोनों शिवालयों में जलाभिषेक करने से वंचित हो सकते हैं। क्योंकि इन मंदिर को जोड़ने के लिए पहुंच पथ में स्थित नदी मे...