गढ़वा, अप्रैल 11 -- केतार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर यूपी, बिहार और झारखंड की सीमा पर अवस्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चतुर्भुजी भगवती की पावन धरती केतार में बस स्टैंड का निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोग, व्यवसायी, स्कूली बच्चों सहित आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए टेम्पो, सवारी गाड़ी, कमांडर जीप और बाजार में खरीददारी करने वाले लोगों द्वारा खड़ी की गई बाइक से सड़क पर चलना मुश्किल होता है। सड़क पर गाड़ियों के पार्किंग में फंस कर कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। उसके बावजूद आज तक बस स्टैंड बनाने के लिए प्रशासन के द्वारा कोई पहल नहीं की गई। प्रखंड मुख्यालय के लोगों ने प्रशासन से कई बार केतार में टेंपो सवारी गाड़ियों के लिए अलग पार्किंग स्थल बनाने और बस स्टैंड का नि...