गढ़वा, अगस्त 18 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में यूरिया खाद की भारी किल्लत हो गई है। खाद की किल्लत होने से किसान परेशान हैं। यूरिया खाद की कालाबाजारी की जा रही है। दुकानों में किसानों को निर्धारित यूरिया खाद की दर 266 रुपये की जगह चार सौ रुपए प्रति बोरा की दर से यूरिया खाद की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। किसानों ने बताया कि यूरिया खाद की काला बाजारी हो रही है। उक्त कारण किसानों के मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है। आवश्यकता से कम खाद आने के कारण दुकानदारों के द्वारा मनमाने तरीके से खाद की बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा है। सिंहपुर गांव निवासी किसान भोला सिंह ने बताया कि यूरिया खाद की आपूर्ति कम होने के कारण किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। उससे किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कि...