गढ़वा, जुलाई 8 -- केतार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में उतर प्रदेश, बिहार और झारखंड की सीमा पर अवस्थित केतार प्रखंड में डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण यहां के बच्चों को जहां उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। डिग्री कॉलेज नहीं होने का सर्वाधिक नुकसान बेटियों को हो रहा है। क्षेत्र के लड़के पढ़ाई के लिए बाहर तो चले जाते हैं लेकिन बेटियों की पढ़ाई इंटर के बाद मुश्किल से आगे बढ़ पाती है। अभिभावक भी बेटियों को बाहर भेजकर पढ़ाई जारी रखने में असहज महसूस करते हैं। प्रखंड के लोग कई वर्षों से स्थानीय स्तर पर डिग्री कॉलेज बनाने की लगातार मांग कर रहे हैं। उसके बाद भी जनप्रतिनिध या शासन प्रशासन का कदम इस ओर नहीं बढ़ा है। लगभग एक लाख की आबादी वाले इस प्रखंड में उच्च शिक्षा के लिए यहां के बच्चों को अन्यत्र जा...