पलामू, मई 19 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के रेहला थाने के केतात गांव में कुएं में गिरने से 15 वर्षीया छात्रा सपना कुमारी की मौत हो गयी है। घटना रविवार को दिन के करीब दस बजे की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। रेहला के थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि मृतका कुएं पर मवेशी को पानी पिलाने के लिए पानी लेने गयी थी। कुएं से पानी निकालने के क्रम में उसका पैर फिसल गया जिससे वह कुएं में गिर गयी। जबतक गांव के लोग वहां पहुंचकर निकालने का प्रयास किया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से मृतका के परिजन काफी आहत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...