पलामू, अप्रैल 6 -- विश्रामपुर। प्रखंड के केतात गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव पर आयोजित तीन दिनी धार्मिक अनुष्ठान का समापन शनिवार को महाप्रसाद ग्रहण के साथ सम्पन्न हो गया। शनिवार को सामुहिक हवन के बाद हजारों श्रद्धालु भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। शुक्रवार की रात मंदिर परिसर में आयोजित भक्ति जागरण में लोक कलाकरों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया बल्कि लोगों को अपनी कला व गायन शैली से मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर के संस्थापक सह सेवानिवृत्त डीएसओ शशिनाथ चौबे ने बताया कि धार्मिक आयोजनों से गांव में सुख शांति व समृद्धि तो आती ही है इससे वैदिक परंपरा को भी जीवंत रखने में मदद मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...