पाकुड़, सितम्बर 6 -- पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र पृथ्वीनगर पंचायत के केतकापाड़ा प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन बनाने के दौरान शनिवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। रसोई घर में खाना बना रही रसोईया भी आग लगता देख मौके से बाहर निकल गयी। स्कूल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका है। इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...