लखनऊ, अक्टूबर 17 -- शहर का केडी सिंह बाबू स्टेडियम गुरुवार की शाम 31 हजार दीयों की रोशनी से पूरी तरह जगमगा उठा। यह अद्भुत आयोजन 'मिशन शक्ति 5.0 और 'भिक्षावृत्ति मुक्त लखनऊ अभियान के तहत 'दीप दान महोत्सव के रूप में किया गया। साथ ही, जिला प्रशासन ने भिक्षावृत्ति की रोकथाम और पुनर्वास के अपने संकल्प को दोहराया। मुख्य अतिथि, प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया। उन्होंने अपने संबोधन में भिक्षावृत्ति मुक्त लखनऊ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह जिला प्रशासन की एक संवेदनशील और सतत पहल है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने इस अभियान को सफल बनाने वाली टास्क फोर्स की 07 टीमों के 45 कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति-चिह्न और दीपावली के अवसर पर मिष्ठान वितरित कर सम्मानित किया। इसके अलावा, मिशन शक्ति-5.0 के...